Saturday, August 2, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeहरियाणाRewari: ग्रामीणों ने 200 बेड के अस्पताल की मांग को लेकर निकाला...

Rewari: ग्रामीणों ने 200 बेड के अस्पताल की मांग को लेकर निकाला पैदल मार्च

Rewari: 200 बेड के अस्पताल की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने पैदल मार्च निकाला और जिला सचिवालय पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण लगातार केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रोष जाहिर कर रहे है।

17 जून से जारी है धरना

बता दें कि 17 जून से ग्रामीण लगातार रामगढ़ -भगवानपुर गाँव में धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिन्होने 29 जून को महापंचायत भी की थी। इस धरना प्रदर्शन में आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो रहे है। आज ग्रामीणों ने रामगढ़ गाँव से जिला सचिवालय करीबन 10 किलोमीटर पैदल मार्च निकाला। जो एक बार फिर राव इंद्रजीत सिंह पर वादाखिलाफी का आरोप लगा अस्पताल बनाने की मांग की गई।

राव इंद्रजीत पर लगाया भरोसा तोड़ने का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने राव इंद्रजीत सिंह अपनी बात से मुकरे न, वहीं उन पर आरोप लगा कहा जा रहा है कि पंचायत या धरना स्थल पर आरती राव के बारे में अपशब्द कहें गए, ये पूरी तरह से गलत है। किसी ने पंचायत के बाद जाकर कुछ कहा है तो वे जिम्मेदार नहीं है। इस मामले में उनके बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

बयानबाजी के बाद राज बब्बर की एंट्री

यहाँ आपको बता दें राव इंद्रजीत सिंह ने पिछले दिनों इस मामले में जवाब देते हुये प्रदर्शनकारियों को कोंग्रेसी बताया था और कहा था कि उस गाँव में से 60 प्रतिशत वोट उन्हे मिली थी जबकि 40 प्रतिशत वोट राज बब्बर को मिली थी। इस बयान के बाद राज बब्बर की भी इस मुद्दे पर एंट्री हो गई है।

पूर्व सांसद राज बब्बर आज रामगढ़ गाँव पहुंचे, जिसके बाद रेवाड़ी में प्रेसवार्ता कर उन्होने राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना भी साधा। फिलहाल इस मामले में ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दिया है। साथ ही आंदोलन अभी जारी रहेगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments